Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

दोनों कांवड़ियों का नहीं लगा सुराग राज कुमार पांडे की रिपोर्ट

कलवारी व महादेवा कांवड़ का जल भरने निकले दो कांवड़ियों का शनिवार को भी कोई पता नहीं चला। महसों साहूपार के अजय को तलाश करने के लिए परिवार के ...

कलवारी व महादेवा कांवड़ का जल भरने निकले दो कांवड़ियों का शनिवार को भी कोई पता नहीं चला। महसों साहूपार के अजय को तलाश करने के लिए परिवार के लोग अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं। अयोध्या कोतवाली पुलिस भी गुमशुदगी दर्ज कर उसे ढूंढ रही है। वहीं कलवारी के गायघाट निवासी अवधेश कसौधन की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम टांडा घाट पर सरयू नदी का पानी मथती रही। दोनों परिवारोंं में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को नगर पंचायत गायघाट के लक्ष्मीबाई वार्ड में रहने वाले संविलियन विद्यालय पांऊ के अनुदेशक अवधेश कसौधन बाइक से सरयू नदी के मांझा खुर्द घाट से पवित्र जल लेने गए थे। दोपहर तक घर वापस न लौटने पर पत्नी व परिजनों के साथ माझा खुर्द घाट पहुंचे तो वहां उनकी बाइक व झोले में कपड़ा रखा मिला। परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि वह नहाते समय नदी में डब डूब गए होंगे। इसके बाद थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने उच्चाधिकारियों से एसडीआरएफ टीम की मांग की थी। शनिवार की सुबह पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने दिनभर नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका। अवधेश के पिता अच्छेलाल ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। बड़ा बेटा दुर्गेश, पंकज, अवधेश तथा सुरेश हैं। सब लोग अपना अलग-अलग व्यवसाय करते हैं। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दिनभर सर्च अभियान जारी रहा, लेकिन लापता अवधेश का कोई पता नहीं चला। .. अधूरे फुटेज में नहाने से पहले लापता हो गया अजय अजय ठाकुर पुत्र दीनानाथ निवासी साहूपार बृहस्पतिवार की सुबह मित्रों के साथ अयोध्या सरयू जल भरने गया था। बृहस्पतिवार की रात नहाने के लिए अजय मित्रों के साथ घाट पर गए और अचानक वहां से लापता हो गए। कुछ देर बाद अजय के नहीं लौटने पर अजय के मित्र परेशान होकर अजय के घर पर सूचना दी। सूचना पाकर परिवार के लोग भी अयोध्या पहुंचे और अजय की खोज में जुट गए। अजय के पिता दीनानाथ एवं परिवार के लोग अयोध्या में घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज दिनभर खंगालते रहे। फुटेज में अजय कपड़े उतार कर नदी तक तो जाते दिखा, लेकिन नहाने का फुटेज नहीं दिख रहा है।

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं