Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

नेताओं के घरों में मिल रहे नोटों के पहाड़,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार (19 नवंबर) को झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया. इ...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार (19 नवंबर) को झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड में सत्तारूढ़ कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर पर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड के विकास का जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वापजपेयी ने देखा था, उस पर इन पार्टियों ने पानी फेर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राकृतिक रूप से धनी झारखंड भौतिक विकास में पिछड़ गया और यहां अवाम गरीब रह गई. सत्तारूढ़ गठबंधन पर लगाए ये आरोप सीएम योगी आदित्यनाथ आरोप लगाते हुए कहा, "झारखंड की जनता भले ही गरीब रह गई, लेकिन इन पार्टियों के नेताओं के घरों में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं." उन्होंने कहा, "कांग्रेस सांसद और झामुमो मंत्री आलमगीर के नौकरों के घर करोड़ों रुपये मिले, जिसे गिनते-गिनते मशीन गर्म हो गई. पैसा गिनने के लिए एक-दो नहीं बल्कि 70 मशीनें मंगाई गई हैं. यह पैसा कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के जरिये झारखंड के विकास के लिए भेजा गया था."
कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इन्होंने जितना लूटा है उसका 23 नवंबर के बाद एक- एक पाई का हिसाब होगा. यह पैसा झारखंडवासियों के घर आएगा." सीएम योगी ने एक बार फिर कथित घुसपैठ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "एनडीए सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगे." सीएम ने की BJP सरकार की तारीफ उत्तर प्रदेश में अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने कहा, "यूपी में डबल इंजन सरकार होने के कारण वहां कोई घुसपैठ, गोहत्या और बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता." उन्होंने कहा, "अगर किसी ने ऐसा किया तो यमराज के घर का टिकट पक्का है. यह काम सिर्फ बीजेपी गठबंधन की सरकार कर सकती है, ये जेएमएम और कांग्रेस नहीं कर सकती हैं." कथित घुसपैठ को लेकर सीएम योगी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,"घुसपैठियों को सेंधमारी का अवसर नहीं देना है. बीजेपी सरकार बनने के बाद इन घुसपैठियों को लात मारकर बाहर करेंगे. इनके रहनुमाओं से हिसाब होगा." योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब-जब बटे थे तो कटे थे, अब बंटना नहीं है. जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज और देश के दुश्मन हैं, इनसे सजग रहना है." 'माफिया झारखंड को बना रहे खोखला' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दुश्मन 2014 के पहले घुसपैठ करते थे, लेकिन आज वे भारत में घुसने का दुस्साहस नहीं कर सकते. यह लोग अवैध माइनिंग कराते हैं, लेकिन गरीब एक ट्रॉली बालू के लिए तरसता है. खनन-बालू माफिया झारखंड को खोखला बना रहे हैं, जबकि यूपी में माफिया पर सख्ती है." उन्होंने कहा, "खनन, कोल, वन, पशु, भूमाफिया झारखंड को खोखला, नागरिकों को गरीब और नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं." अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, "जब हम कहते थे कि रामलला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो यह लोग कहते थे कि तारीख नहीं बनाएंगे." उन्होंने कहा, "हम लोगों ने मंदिर भी बना दिया अब बाबा विश्वनाथ और कृष्ण कन्हैया भी चुप बैठने वाले नहीं हैं."

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं