स्टार ग्लोबल न्यूज़ की रिपोर्ट कांवड़ यात्रा को लेकर पांच दिन के डायवर्जन के बाद शनिवार को तड़के फोरलेन पर भारी वाहनों की आमद-रफ्त शुरू हुई तो...
स्टार ग्लोबल न्यूज़ की रिपोर्ट कांवड़ यात्रा को लेकर पांच दिन के डायवर्जन के बाद शनिवार को तड़के फोरलेन पर भारी वाहनों की आमद-रफ्त शुरू हुई तो कई जगह जाम लग गया। खासकर मड़वानगर और चौकड़ी छावनी टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई। इससे बाकी राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि टोल कर्मियों ने कुछ देर बाद से ही जाम पर काबू पा लिया।
कांवड़ यात्रा में अयोध्या से जल लेकर आ रहे कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर बस्ती से अयोध्या मार्ग 29 जुलाई से भााी वाहनों के लिए पूरी तरह से बन्द हो गया था। जिसके चलते लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 30 जुलाई को छोटे वाहनों को भी अयोध्या की तरफ जाने से रोक दिया गया था। ऐसे में जिसे लखनऊ की तरफ आना-जाना एकदम जरूरी था वे वाया आंबेडकरनगर या वाया बलरामपुर आए-गए। मगर माल ढुलाई वाले ज्यादातर ट्रकों को जगह-जगह हाईवे के किनारे ढाबों और अन्य जगहों पर खड़ा कर दिया गया था। शनिवार सुबह इन वाहनों को छोड़ा गया। इस कारण हाईवे पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई।
No comments