काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के सफल कियान्वयन हेतु आज उ0...
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के सफल कियान्वयन हेतु आज उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिला मिशन प्रबन्धन इकाई (डी0एम0एम0यू0एन0आर0एल0एम0) के नेतृत्व में तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया।
➡️महिलाओं के इस तिरंगा मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ कार्यक्रम दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के सफल कियान्वयन हेतु इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जनपद में आयोजित किये जा रहे है, जिससे लोगो मे राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सकें। झण्डा निर्माण हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुसार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित/निर्मित कर ग्राम पंचायतों को झण्डा उपलब्ध कराया जा रहा है।
➡️उक्त तिरंगा मार्च कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं नगर पालिका जौनपुर के सफाई कर्मीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तिरंगा मार्च का कलेक्ट्रेट से विकास भवन होते हुए अम्बेडकर तिराहा होते हुए वापस विकास भवन में समापन किया गया।
No comments