Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

नारायणगढ पुलिस द्वारा सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया गया। • आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका 70 सोने की न...

नारायणगढ पुलिस द्वारा सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया गया। • आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। कार्य का विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक आनन्द के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के 24 घण्टे के अंदर चोरी ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त मो.सा. को जप्त किया गया।
घटना का विवरणः दिनांक 19.08.2024 को फरियादी द्वारा थाना नारायणगढ पर रिपोर्ट की गई कि उसकी सुभाष चोक नारायणगढ पर स्थित ज्वेलरी की दूकान पर से दिन मे कोई अज्ञात बदमाश सोने की नथ की डिब्बी जिसमे 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये हैं चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 176/24 धारा 332 सी, 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना की गई। जो आज दिनांक 20.08.2024 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी सरवर हुसैन पिता युनुस हुसैन उम्र 62 साल निवासी वार्ड क्र. 17 हुसैन टेकरी खेडाखेडी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम को बादरी फंटा से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त मो.सा. को बरामद किया गया। आरोपी से अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। गिर. आरोपीः- सरवर हुसैन पिता युनुस हुसैन उम्र 62 साल निवासी वार्ड क्र. 17 हुसैन टेकरी खेडाखेडी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम वस जप्त मश्रुकाः- 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये पुलिस टीमः- अभिलेख में अवलोकनकर्ता अनिल रघुवंशी, पीआर आर 224 अभिषेक सिंह, पीआर 219 पुष्पेंद्र सिंह, पीआर 164 अनुप सिंह, आर 35 शिवलाल पतिदार, आर 523 धर्मेंद्र सिंह, एआर 929 हैप्पीसिंह, आरपी 689 हुकुम सिंह की सराहनिय भूमिका रही।

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं