Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दिलाने के लिए करता था चोरियां

गर्लफ्रेंड बनाने का शौक और गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट चोरी करके देना एक युवक को महंगा पड़ गया. यूपी के बाराबंकी जिले में इंस्टाग्राम पर लड़कियों स...

गर्लफ्रेंड बनाने का शौक और गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट चोरी करके देना एक युवक को महंगा पड़ गया. यूपी के बाराबंकी जिले में इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें चोरी करके गिफ्ट देने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दरअसल बाराबंकी जिले में रहने वाला एक शातिर चोर कनाडा में रहने वाली अपनी इंस्टाग्राम गर्लफ्रेण्ड को महंगे उपहार देने के लिए उसने शहर के पीएनबी बैंक में चोरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहा और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस के अनुसार 4 नवम्बर को थाना कोतवाली नगर पर छाया चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक सोनू दीक्षित ने बताया कि, 30 अक्टूबर से त्योहार के दृष्टिगत अवकाश के बाद आज जब बैंक खुली तो शाखा पर पाया कि बैंक का मेन गेट टूटा व खुला हुआ है. शाखा प्रबंधक ने चोरी के प्रयास का संदेह जताया जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.
CCTV में बैंक का ताला तोड़ते दिखा शख्स जिसके बाद स्वाट/सर्विलांस एवं थाना कोतवाली नगर की टीमें लगी. लगभग 70 सीसीटीवी कैमरों को देखने के उपरान्त अभियुक्त का एक वीडियो फुटेज पुलिस को मिला. जिसे टेक्निकल ऐप के माध्यम से उसके चेहरे को स्पष्ट कर अभियुक्त की पहचान शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र स्वर्गीय फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बारांबकी के रूप में की गयी. पुलिस ने 3 घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया. साथ ही घटना में इस्तेमाल औजार बरामद किया. ASP सीएन सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ से पता चला अभियुक्त शाहिद खान की तीन गर्लफ्रेण्ड हैं, जिनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी. जो कनाडा में रहती है. चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध ज्यादा बढ़ गए थे, जिसको इम्प्रेस करने के लिए महंगे उपहार देने के लिए अभियुक्त को ज्यादा रूपयों की आवश्यकता थी. पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी करने के दौरान उसे विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रूपये है. आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बैंक कई दिन बन्द भी रहेगें. फिर 31 अक्टूबर की रात्रि को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया लेकिन वह इसमें भी असफ रहा. चोरी करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस तफ्तीश करते हुए आरोपी के घर तक पहुंची गई. गर्ल फ्रेंड्स को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर रहा है.

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं