बिहार लोकसेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। नोटिस में लिखा है कि कैलेंडर के अनुसार परीक्...
बिहार लोकसेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। नोटिस में लिखा है कि कैलेंडर के अनुसार परीक्षा की तारीख 30 सितंबर 2024 है। लेकिन, किसी कारणवश इसका विज्ञापन जारी नहीं किया जा सका। अब बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 17 नवंबर 2024 को हो सकती है। अधिसूचना जारी होने पर, अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे। अधिसूचना में कहा गया है, "एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि आयोग द्वारा परीक्षा से संबंधित जारी कैलेण्डर के अनुसार दिनांक-30.09.2024 है, परन्तु अपरिहार्य कारणवश विज्ञापन का प्रकाशन नहीं किया जा सका है। उक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अब दिनांक- 17.11.2024 को संभावित है। शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।" आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्य परीक्षा में 3,444 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,005 उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षा 3 से 5 जनवरी और 20 से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा पटना में हुई थी।

आयोग ने बताया कि वित्त प्रशासनिक अधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए 913 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 262 उत्तीर्ण हुए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए 30 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी, जिसमें से एक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुआ। इसके अलावा, बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए 93 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए और 27 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं।
No comments