Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

ग्रामीणों को आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला

गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक का हरिहरपुर गांव जिला मुख्यालय से मात्र 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन इस गांव तक सरकार की आवास योजना नहीं प...

गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक का हरिहरपुर गांव जिला मुख्यालय से मात्र 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन इस गांव तक सरकार की आवास योजना नहीं पहुची है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों की वजह से उनका गांव अडानी और अम्बानी जैसे लोगों का गांव बन गया है, जहां सभी धनी लोग रहते हैं और जिनको आवास की जरूरत ही नहीं है. ग्रामीणों ने अडानी, अम्बानी और अन्य उद्योगपतियों के नाम की तख्ती लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया. अधिकारियों ने नहीं ग्रामीणों की समस्या ग्रामीण बताते हैं कि वो ग्राम प्रधान से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के कई बार इस बात की शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनके गांव का नाम पीएम आवास लाभार्थी सूची में नहीं जोड़ा गया. यही वजह है कि उनके गांव के पात्र लोगों को आजतक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया और अब वो पेड़ पर लटककर अपना जीवन बिताने को मजबूर हो गये हैं.
पेड़ के सहारे चारपाई की मचान बनाकर रह रहे सलटू राम बताते हैं कि वो पिछले एक साल से इसी तरह पेड़ पर रस्सी के सहारे मचान पर लटके हुए हैं. उन्होंने एक तख्ती भी लगा रखी है जिसमें लिखा है कि "कबतक पेड़ पर पेड़ पर टंगे रहेंगे साहब अब तो आवास दे दीजिए. ग्रामीणों की लड़ाई में उनका साथ दे रहे समाजसेवी सिद्धार्थ राय बताते हैं कि जब से पीएम आवास योजना शुरू हुई है तबसे तकनीकी त्रुटि की वजह सेअभी तक इस गांव में एक भी आवास नहीं बना है.मानक की बात करें तो प्रतिवर्ष इस गांव को 20 आवास मिलना चाहिये था.पीएम आवास योजना 2015-16 में शुरू हुई थी और इस हिसाब से इस गांव में अबतक 180 के करीब आवास बनने चाहिये थे. परियोजना अधिकारी ने कहा? जब एबीपी न्यूज़ ने इस बारे में जिले के परियोजना निदेशक राजेश यादव से बात की तो उनका कहना था कि इस गांव का नाम कई बार आवास सूची में जोड़ने के लिये भेजा गया लेकिन नाम नहीं जुड़ पाया. अब इस गांव के लिये अलग से सर्वे अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है. अब नयी सूची में इस गांव का नाम जोड़ दिया जायेगा. G

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं