Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

अजीज ने दुनिया को कहा अलविदा, छूटा 16 साल का साथ,

अनन्या पांडे गहरे दुख में हैं। उनके बेहद अजीज पालतू डॉग ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनन्या ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने पालतू कुत्त...

अनन्या पांडे गहरे दुख में हैं। उनके बेहद अजीज पालतू डॉग ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनन्या ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने पालतू कुत्ते के निधन की सूचना फैंस के साथ साझा की है और बताया है कि पालतू कुत्ता उनके साथ बीते 16 वर्षों से साथ रह रहा था। छलका अनन्या का दर्द अनन्या पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनका पालतू डॉग फज अब इस दुनिया में नहीं रहा। अभिनेत्री ने लिखा है, 'अलविदा फज, आई लव यू फाइटर। 16 साल का जीवन तुम्हारे साथ खुशियों भरा रहा। हर दिन तुम्हारी याद आएगी'। अनन्या ने बताया कि फज उनके घर वर्ष 2008 में आया था। मालूम हो कि अनन्या पांडे अपने कई इंटरव्यू में भी अपने पालतू कुत्ते फज और एस्ट्रो के बारे में बात कर चुकी हैं।
अनन्या को सांत्वना दे रहे यूजर्स अभिनेत्री ने फज की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं। अनन्या पांडे के पोस्ट पर उनकी मां भावना पांडे ने प्रतिक्रिया दी है और हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। पालतू कुत्ते के प्रति अनन्या का प्यार देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें संवेदनशील बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बेजुबान के प्रति इतना प्यार देख आपके लिए सम्मान जाग गया है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक पालतू जानवर के चले जाना बेहद दर्दभरा होता है'। इस फिल्म से किया अनन्या ने डेब्यू अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी हैं। अनन्या ने करियर की शुरुआत वर्ष 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की। वह पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल 2, खाली पीली, गरराइयां और लाइगर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अनन्या पॉपुलर स्टारकिड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं