बस्ती CMO साहब अपने विभाग में लगाम लगाने में नाकाम CMO साहब की नहीं सुनते फार्मासिस्ट ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं जा रहे हैं 29 जून क...
बस्ती
CMO साहब अपने विभाग में लगाम लगाने में नाकाम
CMO साहब की नहीं सुनते फार्मासिस्ट ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं जा रहे हैं
29 जून को किया गया था जिले के सभी सीएससी से फार्मासिस्ट का ट्रांसफर
पूर्व में रहे DM, SDM, CMO अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी अवैध हॉस्पिटल, पर लगातार होती थी कार्रवाई
CMO सब अपने में है मस्त कार्रवाई करना तो दूर उनकी ही ऑर्डर को नहीं मानते फार्मासिस्ट
ट्रांसफर होने के बावजूद भी एक ही जगह बैठे हुए हैं फार्मासिस्ट
करवाई और जांच के नाम पर हवा हवाई होती है CMO साहब की बात
रोज डॉक्टर से करते हैं मीटिंग
लेकिन डॉक्टरों की जगह फार्मासिस्ट करते हैं मरीजों का इलाज
8 से 10 साल से एक ही जगह अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं फार्मासिस्ट
बस्ती का स्वास्थ्य महकमा इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम।
सूत्रों की माने तो सी एम ओ बस्ती ने ऑफिस मे बैठाया है अपना पर्सनल आदमी
लोगो की माने तो करता है धन उगाही
आखिर बाहरी व्यक्ति को किसने दिया शह
क्या ज़िम्मेदार देंगे जवाब
काशिफ "समर"
TIMES NOW
नवभारत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रहा है जी हा आप को बता दे की काशिफ समर ( TIMES NOW) नव भारत जैसे पत्रकार बिना पुष्टि किए चला रहे खबर मे फोटो दूसरी जगह की न्यूज़ दूसरी जगह की ऐसे पत्रकार जो Times Now नवभारत जैसे चैनल व संपादक दोनो पे प्रश्न चिन्ह उठाने पे कर रहे मजबूर
जिस फोटो को सीएमओ ऑफिस की फोटो बताया जा रहा है वह फोटो सीएमओ ऑफिस की ना हो कर प्रैवेट हॉस्पिटल मे बैठे हुए की है अगर (TIMES NOW) नवभारत के पत्रकार काशिफ समर इस फोटो की पुष्टि करे.
No comments