Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

बराती खींचने लगे फोटो... गांव में हो गया खूनखराबा

युवतियों के फोटो खींचने को लेकर बरातियों और ग्रामीणों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया...

युवतियों के फोटो खींचने को लेकर बरातियों और ग्रामीणों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है लखनौती क्षेत्र के गांव बेगी नाजर निवासी नूर आलम के पुत्र की बरात क्षेत्र के ही गांव शाहपुर निवासी आलिम के यहां गई थी। जैसे ही बरात गांव में पहुंची तो कुछ युवतियां मकानों की छतों और दीवारों से दूल्हे को देखने लगीं। इसी दौरान जेसीबी पर आए कुछ बरातियों ने युवतियों के फोटो खींचना शुरू कर दिए। इस पर ग्रामीणों ने ऐतराज जताया। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। गणमान्य लोगों ने मामले को शांत कराया। मारपीट में घायल महफूज पुत्र सीधा, इसाक पुत्र नूर, बासा पुत्र राशीद, कमरुद्दीन पुत्र मंगता, सीना पत्नी मंगता, लियाकत पुत्र राशिद, आबिद व आसिफ पुत्रगण गफ्फार, इरफान पुत्र बासा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जहां से आसिफ को छोड़कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक पक्ष के लियाकत पुत्र नूर हसन और दूसरे पक्ष के लियाकत पुत्र राशिद द्वारा एक दूसरे को आरोपित करते हुए कोतवाली में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चार लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं