बिजनौर के कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को प्रिंसिपल ने कॉलेज से बाहर निकाल घर भेजा! मामला थाना कोतवाली देहात के जनता इंटर कॉलेज मह...
बिजनौर के कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को प्रिंसिपल ने कॉलेज से बाहर निकाल घर भेजा!
मामला थाना कोतवाली देहात के जनता इंटर कॉलेज महुआ का है जहां मुस्लिम छात्राएं रोज़ हिजाब पहनकर जाती थी लेकिन कल प्रिंसिपल ने उन्हें कॉलेज से निकाल घर भेज दिया, प्रिंसिपल ने दुपट्टे की पट्टी बना गले में डालकर आने के लिए कहा है, कॉलेज प्रशासन का यह फ़ैसला बेहद शर्मनाक है यदि छात्राएं अपने तन को ढंक कॉलेज जा रही है तो इसमें प्रिंसिपल की भावनाएं तो आहत नही होनी चाहिए थी!
No comments