Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

कुश्ती में रिया और अनिकेत सर्वश्रेष्ठ

माध्यमिक विद्यालयीय मंडल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता बरेका के स्वीमिंग पूल में हुई। प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के बालक...

माध्यमिक विद्यालयीय मंडल स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता बरेका के स्वीमिंग पूल में हुई। प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के बालक और बालिकाओं ने तीन वर्ग सब जूनियर, जूनियर और सीनियर में अपनी प्रतिभा दिखाई। ओवरऑल दुर्गाचरण की बालिकाओं ने दस पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर विपिन बिहारी इंटर कॉलेज और तीसरे पर वसंत कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं रहीं। संयोजक मेजर विमल राव ने बताया कि बालक वर्ग में महामना इंटर कॉलेज के पांच खिलाड़ियों ने मुकाबले जीतकर स्थान हासिल किया। बंगाली टोला ने चार और हनुमंत इंटर कॉलेज के तीन खिलाड़ियों ने भी स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ़ बृजेश मणि पांडेय ने किया। संचालन मेजर विमल कुमार राव, धन्यवाद प्रवीण सिंह ने दिया। इस अवसर पर मनोज प्रजापति, कांता रानी, विनीता राय, कामिनी, अंजनी सिंह, संयोगिता, बंदना मौजूद रहीं। इनकी हुई जीत सब जूनियर बालक वर्ग : बंगाली टोला इंटर कॉलेज के अंकित व पीयूष निषाद और गाजीपुर के आकाश निषाद ने बाजी मारी। जूनियर बालक वर्ग : सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सत्यम साहनी और सनी, आदर्श इंटर कॉलेज के रोहन और अंकित निषाद, हनुमंत इंटर कॉलेज के मुकेश साहनी और धीरज साहनी, बंगाली टोला इंटर कॉलेज के सुमित साहनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग : महामना इंटर कॉलेज बच्छांव के अजय साहनी, कमलाकर चौबे इंटर कॉलेज के किशन साहनी, हनुमंत इंटर कॉलेज के अजय निषाद, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के यश मौर्य, बंगाली टोला इंटर कॉलेज के कृष्णा यादव प्रथम स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग : दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज की श्वेता और सनी, विपिन बिहारी इंटर कॉलेज की समृद्धि केसरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर बालिका वर्ग : बसंत कन्या इंटर कॉलेज की रिया पटेल, दुर्गा चरण की पायल, गौरी, अन्यया पटेल और बसंत कन्या इंटर कॉलेज की शिखा ने बाजी मारी। सीनियर बालिका वर्ग : दुर्गा चरण की सृष्टि यादव व पायल साहनी, विपिन बिहारी इंटर कॉलेज की अनुष्का और प्रिया, राधा किशोरी इंटर कॉलेज रामनगर की नमिता ने बाजी मारी।ताइक्वांडो : अंडर-14 में 23 मुकाबले खेलकर 23 गोल्ड जीत चुकी हैं यश्विनी नौवीं की छात्रा और पुआरीकला की रहने वाली यश्विनी सिंह सात साल से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही हैं। अंडर-14 में अब तक 23 मुकाबले खेलकर 23 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में कानपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्ग में पदक जीतकर काशी का मान बढ़ाया। यश्विनी खेल का अभ्यास करने अपने घर से साइकिल चलाकर रोज 10 किलोमीटर दूर जगदीशपुर एकेडमी आती हैं। कोच चंद्रभान पटेल ने बताया कि यश्विनी राष्ट्रीय के अलावा चार अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीत चुकी हैं। 2021-22 में स्वर्ण पदक जीता है। नेपाल के पोखरा में 2022 में व्यक्तिगत और युगल में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इस साल विश्व चैंपियनशिप में एक कांस्य पदक भी जीता। राष्ट्रीय स्तर की आठ प्रतियोगिता खेलकर वह छह स्वर्ण, दो रजत पदक पर कब्जा जमा चुकी हैं। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण जीत चुकी हैं। खो-खो : अंडर-18 में उज्ज्वल स्पोर्टिंग ने पयागपुर को हरा जीती ट्रॉफी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल भेलूपुर के सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पर हुआ। अंडर-18 में बालिका वर्ग में उज्ज्वल स्पोर्टिंग क्लब ने पयागपुर क्लब को 6-4 से हरा दिया। अडंर-14 में महामना स्पोर्टिंग क्लब ने उज्ज्वल को 4-1 से हराया। बालकों के अंडर-14 में महामना खोखो क्लब ने तारापुर स्पोर्टिंग क्लब को 9-8 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालक वर्ग के अंडर-18 में उज्जवल स्पोर्ट्स ने वाराणसी लीजेंड क्लब की टीम को 4-3 से हराया। मुख्य अतिथि रुपेश चौरसिया ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर डॉ. जेपी शर्मा ने खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। प्रतियोगिता में 15 टीमों के 240 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। स्वागत वाराणसी खो-खो एसोसिएशन की सचिव डॉ. सुधा रानी तिवारी ने किया। संचालन मनोज कुशवाहा ने किया। इस मौके पर महेश पासवान, शुभाष, राजू यादव, दिलीप सिंह मौजूद रहे। फुटबॉल : लखनऊ को हराकर गोरखपुर बना चैंपियन
भुल्लनपुर की 34वीं वाहिनी पीएसी में 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक फुटबॉल की महिला वर्ग प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। फाइनल में गोरखपुर जोन की महिला टीम ने लखनऊ जोन की टीम को 5-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। गोरखपुर की रचना ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक सात गोल करने का रिकॉर्ड बनाया, उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। शाम को बारिश की वजह से पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता रद्द हो गई। जो कि 23 अगस्त को खेली जाएगी। फाइनल में गोरखपुर जोन की ओर से अंकिता और प्रिया ने एक-एक गोल जबकि रचना कुमारी ने तीन गोल किए। आयोजन सचिव सेनानायक 34वीं वाहिनी पंकज पांडेय ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन के डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह शुक्रवार को पीएसी मैदान पर हुआ। इस मौके पर अजय प्रताप सिंह, ब्रिजेश राय, बदन यादव, गोपाल दूबे मौजूद रहे।कुश्ती में रिया और अनिकेत सर्वश्रेष्ठ शिवपुर जोन की 68वीं अंतर विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता विकास इंटर कॉलेज में हुई। जोनल कुश्ती का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने किया। बालिका वर्ग में रिया यादव और बालक वर्ग में अनिकेत सर्वश्रेष्ठ रहे। अंडर-14 सब जूनियर फ्री स्टाइल के 41 किलो में अनिकेत यादव, 44 किलो में अभय यादव, 52 किलो में अमित यादव, अंडर-17 जूनियर वर्ग के फ्री स्टाइल 48 किलो में रोशन पटेल, 71 किलो में मुलायम यादव, अंडर-17 ग्रीको रोमन के 48 किलो में आशीष मौर्य ने बाजी मारी।
रग्बी : यंग को हरा फाइनल में पहुंचा बनारस क्लब जिला महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल खेला गया। बनारस क्लब ने यंग क्लब को पांच अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वाराणसी में पहली बार खेली जा रही बालिका रग्बी प्रतियोगिता में छह टीमें खेल रही हैं। सेमीफाइनल में बनारस रग्बी क्लब की राइट विंगर रोशनी ने खेल प्रारंभ होते ही दाएं छोर से आक्रमण शुरू किया जबकि काजल और विधि ने सेंटर से आक्रमण की नीति अपनाई। मैच खत्म होने से चार मिनट पहले तक स्कोर 15-15 था। अगले ही मिनट में रोशनी राजभर ने सेंटर से ट्राई कर अपनी टीम को आगे कर दिया। लंबी सीटी बजने तक स्कोर 20-15 रहा। बास्केटबॉल : मंडलीय प्रतियोगिता की टीम घोषित उदय प्रताप इंटर कॉलेज में जनपदीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली गई। शिवपुर जोन में यूपी कॉलेज के 30 बालक और 28 बालिकाओं ने प्रतिभा दिखाई। ट्रायल के बाद मंडलीय बालक-बालिका टीम घोषित की गई। यह टीम जौनपुर में एक और दो सितंबर को मंडलीय प्रतियोगिता खेलेगी। शुभारंभ मुख्य अतिथि उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने किया। खेल संयोजक कार्तिक राम ने बताया कि दस जोन की टीमों में मुकाबला होना था, लेकिन सिर्फ शिवपुर जोन की टीम पहुंची। ऐसे में ट्रायल लेकर वाराणसी की टीम घोषित कर दी गई। आशीष सिंह ने खिलाड़ियों के प्रमाणपत्रों की जांच की।

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं