किसी ने भी नहीं सोचा था कि कंगना रनौत राहुल गांधी को ट्रॉल करने के लिए इस स्तर तक आ जाएंगी। कंगना रनौत ने राहुल गांधी के लिए कहा कि ...
किसी ने भी नहीं सोचा था कि कंगना रनौत राहुल गांधी को ट्रॉल करने के लिए इस स्तर तक आ जाएंगी।
कंगना रनौत ने राहुल गांधी के लिए कहा कि
"अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो, इनको सबकी जात पता करनी है"
यह सब कंगना रनौत ने अपनी Instagram स्टोरी में लिखा है। यह बेहद ही शर्मनाक है।
No comments