दिनांक 12.08.2024 को थाना चांदपुर क्षेत्र के वादी ने थाना चांदपुर पर तहरीर दी कि अभियुक्तगण 1- परवेज 2- इमरान 3- अब्दुल कादिर निवासी समर गार...
दिनांक 12.08.2024 को थाना चांदपुर क्षेत्र के वादी ने थाना चांदपुर पर तहरीर दी कि अभियुक्तगण 1- परवेज 2- इमरान 3- अब्दुल कादिर निवासी समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ, उसकी दुकान का पेंट का सामान लेकर गाडी से दुकान पर आये थे, जिनके द्वारा वादी के बेटी के साथ छेडछाड की गयी तथा इनमें से अब्दुल कादिर को पकड लिया गया। इस संबंध में थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 404/24 धारा 74 बीएनएस बनाम परवेज, इमरान व अब्दुल कादिर पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही -
थाना चांदपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 404/24 धारा 74 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र इरफान निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
अब्दुल कादिर पुत्र इरफान निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1-आरक्षी शानि कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।
2- आरक्षी त्रिलोक चन्द थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
No comments