दिनांक 11.08.2024 को थाना नगीना देहात पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. रजी अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी गली नं0 03 सी ब्लॉक राजीव नगर, थाना खजूर...
दिनांक 11.08.2024 को थाना नगीना देहात पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. रजी अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी गली नं0 03 सी ब्लॉक राजीव नगर, थाना खजूरी दिल्ली 94 2. मोबीन पुत्र मोतीन निवासी गली नं0 04 सी ब्लाक मकान नं० 207 खजूरी थाना खजूरी दिल्ली को एक टाटा INTRA PICKUP रजि0सं0 DL1LA6932 रंग सफेद में चोरी का बिजली का केबिल / तार वजन करीब 05 कुन्टल सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना नगीना देहात पर मु0अ0सं0 161/24 धारा 317(2) / 317(5) बी०एन०एस बनाम रजी अहमद आदि उपरोक्त कुल 02 नफर पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण -
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो मिलकर पहले तारों को काटकर जगह जगह से चोरी करते है तथा जहां पर तारो का गोदाम होता है वहां से भी उनके बंडल चोरी करके इकट्ठा करके बेच देते है। हम दोनो ने यह तारो के बंडल व ड्रम अलग अलग जगह से खतौली व नगीना से चोरी करके इकट्ठे किये थे।

गिरफ्तार अभियक्तगण का नाम व पता -
1. रजी अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी गली नं0 03 सी ब्लाक राजीव नगर थाना खजूरी दिल्ली 94 2. मोबीन पुत्र मोतीन निवासी गली नं0 04 सी ब्लाक मकान नं0 207 थाना खजूरी दिल्ली
बरामदगी -
एक टाटा INTRA PICKUP DL1LA6932 रंग सफेद बिजली का केबिल/तार करीब वजन 05 कुन्टल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1.उ0नि0 बबलू सिंह थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर। 2.उ0नि0 श्री रवेन्द्र कुमार थाना नगीना देहात जिला बिजनौर 3. हे0का0 134 सौरभ कुमार थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर। 4. कां0 1065 राजू सागर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर।
5. कां0 20 आशीष धामा थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर।
No comments