कटरिया-काशीपुर तटबंध के पास पर बुधवार की शाम 18 वर्षीय युवती ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। बगल में मछली का पकड़ रहे मछुआरों ने नदी से युवती ...
कटरिया-काशीपुर तटबंध के पास पर बुधवार की शाम 18 वर्षीय युवती ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। बगल में मछली का पकड़ रहे मछुआरों ने नदी से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, युवती किस कारण नदी में छलांग लगाई, पता नहीं चल सका है।जानकारी के अनुसार, कटरिया-काशीपुर तटबंध पर पेठिया लश्करी गांव के पास शाम करीब चार बजे एक युवती पहुंची। नदी किनारे चप्पल और फोन रखकर नदी में छलांग लगा दी। बगल में ही मछली पकड़ कर रहे दो लोगों ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई। लोगों ने डायल 112 पर काफी देर तक फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगा। युवती से लोग नाम-पता और नदी में कूदने के कारण पूछते रहे, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। हालांकि, युवती ने फोन कर एक लड़के को मौके पर बुलाया
No comments