बेलहिया चौराहे से कमलेश सोनकर के अपहरण के दो आरोपियों को गौर पुलिस ने वारदात के छह घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य आ...
बेलहिया चौराहे से कमलेश सोनकर के अपहरण के दो आरोपियों को गौर पुलिस ने वारदात के छह घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपी अखिलेश वर्मा चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसके तलाश में गोंडा जिले में उसके ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
गौर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी कमलेश सोनकर रविवार की रात में निजी काम से गौर बाजार आए थे। वापस घर आते समय गौर-टिनिच मार्ग पर केसरई गांव के पास बेलहिया चौराहे पर रात करीब 10:30 बजे चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने कमलेश की बाइक में अपनी कार से ठोकर मारा। उसके बाद असलहे के बल पर कमलेश को जबरन गाड़ी में बैठकर अपहरण कर ले गए।
No comments