आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ पिछले वर्ष सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को जमानत मिलने पर बीएचयू के छात्र-छात्राओं में नाराजगी ह...
आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ पिछले वर्ष सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को जमानत मिलने पर बीएचयू के छात्र-छात्राओं में नाराजगी है। छात्र-छात्राओं ने विश्वनाथ मंदिर पर प्रतिरोध सभा कर लंका गेट तक आक्रोश मार्च निकाला। कहा कि आज जब पूरा देश कोलकाता से लेकर महाराष्ट्र तक महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध से आक्रोशित है, ऐसे में आईआईटी की छात्रा के आरोपियों को जमानत मिलना सवाल खड़े करता है।
छात्राओं ने कहा कि अगर देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है तो न्याय पसंद और संवेदनशील लोगों को ही आगे आना होगा। सड़क पर उतरकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी। आरोपियों की जमानत रद्द कर उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए। सभा का संचालन इप्शिता ने किया। भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा के महेंद्र और अन्य ने कविता, भाषण और गीत से दुष्कर्म की संस्कृति के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। इस मौके पर काजल, आकांक्षा, सिद्धि, निधि, अंकिता, वंदना, आदर्श, सुधीर, मोहित, मुकेश, अविनाश, ऋषिकेश आदि रहे।
No comments