बस्ती में खंड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के स्थानांतरण व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले दो गांव गर्भूपुर व बरसांव के किसानों को संश...
बस्ती में खंड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के स्थानांतरण व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले दो गांव गर्भूपुर व बरसांव के किसानों को संशोधित सर्किल रेट से मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा नेता चंद्रमणि पांडेय सुदामा ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व कोतवाल से वार्ता के बाद सात सदस्यीय टीम से जिलाधिकारी संग वार्ता हुई। डीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। चंद्रमणि 12 अगस्त को भी धरने पर बैठे थे। आश्वासन दिया लेकिन जब कोई पहल नहीं हुई तो 22 अगस्त को अनुस्मारक पत्र देकर बेमियादी धरने की चेतावनी दिया था।
इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर धरना दिया। उनका कहना था कि जनहित की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारियों की हीलाहवाली से जहां आम जनता परेशान है। वहीं, सरकार की छवि खराब हो रही है। भाजपा नेता जगतबली सुनील सिंह, विनोद पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक,प्रेम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय,हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह , वेदप्रकाश त्रिपाठी, उपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी, मोहंती गुप्ता किशन गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments