बस्ती.. राज कुमार पांडे की रिपोर्ट खबर चलने के बाद ग्रामीणों का हाल जानने पहुंचे कमिश्नर अखिलेश सिंह। लगातार हो रही कटान से गांव के लोग हैं ...
बस्ती.. राज कुमार पांडे की रिपोर्ट खबर चलने के बाद ग्रामीणों का हाल जानने पहुंचे कमिश्नर अखिलेश सिंह। लगातार हो रही कटान से गांव के लोग हैं भयभीत। गांव से महज कुछ ही मीटर पर बह रही है घाघरा नदी। डीएम और एडीएम के सामने ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं।
हाथ जोड़ हमे बचालो सहब की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एडीएम के सामने रखी बात।
5 साल से हो रही कटान का अगर 2 साल पहले हो गया होता निवारण तो ये देखना नही पड़ता,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने कही बात।
ग्रामीण अपने सामानों को सुरक्षित करने लिए किराए पर ले रखा है मकान। बुलडोजर के जरिए ग्रामीण पुस्तैनी मकानों को तोड़ ईंटों को कर कर रहे है संरक्षित। प्रशाशन को जगाने के लिए कल ही ग्रामीणों ने रामजानकी मार्ग को किया था जाम।
बातचीत के दौरान कमिश्नर अखिलेश सिंह ने सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को नजदीकी स्कूल में कराया शिफ्ट,खाने पीने का किया इंतजाम।
जिलाधिकारी के स्तर से शासन को परमानेंट्रली शिफ्ट कराने का शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव।
कुदरहा ब्लॉक के मईपुर का है पूरा मामला।
No comments