शासन के निर्देशों के क्रम में “काकोरी ट्रेन एक्शन“ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद औरैया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय,सैहुद में कार्यक्...
शासन के निर्देशों के क्रम में “काकोरी ट्रेन एक्शन“ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद औरैया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय,सैहुद में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए साथ ही साथ कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिला पचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाधिकारी औरैया @DMAuraiya व पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam द्वारा शहीदों के परिवारिजनों व भूतपूर्व सैनिको का सम्मान किया गया।
No comments