जिले के अलग-अलग विकास खंड में छह स्थानों पर प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ। संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई मतगणना के दौरान प्रत्याशी और समर्थ...
जिले के अलग-अलग विकास खंड में छह स्थानों पर प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ। संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई मतगणना के दौरान प्रत्याशी और समर्थक डटे रहे। दोपहर बाद सभी जगहों के परिणाम घोषित कर दिए गए। वहीं सल्टौआ गोपालपुर के कोइलया ग्राम प्रधान पद पर सुभावती देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई थी।
बस्ती सदर ब्लॉक के मूड़ाडीहा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के रिक्त पद पर हुए चुनाव में महेश कुमार विजयी घोषित हुए। उन्हें कुल 404 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरिकेश को 373 मत मिले। 31 वोटों के अंतर से महेश निर्वाचित घोषित किए गए। यहां दो बूथ पर कुल 836 मत पड़े थे। लगभग दो घंटे तक चली मतगणना के बाद परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवार के समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया।
No comments