उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा 23,24 ,25 और 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष,पारदर्शी और सुगम बनाने के ...
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा 23,24 ,25 और 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष,पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए शनिवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी सभी एसडीएम, एसीपी, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा कराने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखने के साथ, सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों की बॉयोमेट्रिक जांच भी की जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा में मदद करने पर कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में 27 केंद्रों पर परीक्षा
जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा में 27 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी केंद्रों पर एक सेक्टर और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। डीएफएमडी और एचएचएमडी मशीनों द्वारा फ्रिस्चिंग (हथियार,धातु और अन्य सामान की) चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारियों को रिकॉर्डिंग का ध्यान रखने के साथ अप्रिय घटना पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।फोटो भी खिंचेगी

डीएम ने कहा, कि केंद्र पर प्रवेश मिलने के बाद प्रवेशपत्र व फोटो मिलान किया जाएगा । इसके बाद बॉयोमेट्रिक जांच के बाद कक्ष में प्रवेश मिलेगा। पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड रखने के लिए परीक्षार्थी की सीट पर बैठे हुए फोटो भी खींची जाएगी। परीक्षा केंद्र के बाहर किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाएगा और लोकल इंटेलिजेंस के द्वारा परीक्षा केंद्रों के बाहर नजर रखी जाएगी।
बंद रहेंगी फोटोकॉपी की दुकानें
अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि केंद्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद रहेगा। केंद्रों के पास फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी। कागज, पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, पर्स, धूप का चश्मा, टोपी, किसी भी तरह के गहने, खाने का सामान, मोबाइल घड़ी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन और हेल्थबैंड प्रतिबंधित रहेंगे। भ्रामक सूचना देने, अनुचित साधनों का प्रयोग करने और गलत आचरण पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षर्थियाें के सामान रखने के लिए क्लाकरूम और केंद्र के पास एंबुलेंस मौजूद रहेगी।
रोडवेज से मुफ्त में यात्रा
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परिवहन निगम (रोडवेज) आगरा परिक्षेत्र ने तैयारी कर ली है। जिन शहरों से अभ्यर्थी आगरा में परीक्षा देने आ रहे हैं। उन सभी शहरों से विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति परिचालक के पास जमा करानी होगी। इससे अभ्यर्थी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। अगर छायाप्रति नहीं देते हैं तो किराया वसूल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को यह छूट 22 से 26 अगस्त, 29 से एक सितंबर तक मिलेगी।
No comments