Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

बड़ा बदलाव, गिराया जाएगा 123 साल पुराना निर्माण

उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले में स्थित बस्ती रेलवे स्टेशन पर मौजूद 125 सालों पहले से बने पार्सल घर को अब कलेवर में निर्माणित करवाया जाए...

उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले में स्थित बस्ती रेलवे स्टेशन पर मौजूद 125 सालों पहले से बने पार्सल घर को अब कलेवर में निर्माणित करवाया जाएगा. ऐसा करने के लिए रेलवे के वर्क डिविजन द्वारा रेलवे मंत्रालय को 43 लाख रुपए का निवेश करने को कहा है. रेलवे मंत्रालय द्वारा अनुमति मिलने के बाद पुराने मौजूद सभी भवन को गिरा करके पुनः नियमित किया जाएगा इसी कड़ी में यूपी में स्थित बस्ती रेलवे स्टेशन को अब अमृत भारत योजना के अंतर्गत रखा गया है, इसके लिए 20 करोड रुपये का निवेश किया जा रहा है. रेलवे के वर्क डिविजन द्वारा स्टेशन पर मौजूद आवश्यक कामों का सर्वे कर उसका लिस्ट बनाया जा रहा है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे स्टेशन पर उन्नत में कोई भी गड़बड़ी न हो पाए, मौजूदा पार्सल घर काफी अधिक पुरातन और खराब हो गया है.
123 साल पहले बना था पार्सल घर ब्रिटिशर्स के वक्त पर टीन और सीमेंट शेड से पार्सल घर बनवाया जाता था. करीब 1901 से 1902 में बस्ती रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर को नियमित किया गया था, हर रोज यहां पर बहुत से यात्री ट्रेनों के माध्यम पार्सल को भिजवाते हैं और बहुत से पार्सल हर रोज उतारे भी जाते हैं. पार्सल घर मौजूदा समय में काफी पुरातन और खराब हो चुका है जिस कारण से यात्रियों द्वारा दिए गए सामानों का खराब होने का खतरा बना रहता है, ऐसे में कर्मचारियों से यात्रियों की लड़ाई आम बात है. रेलवे के वर्क डिविजन द्वारा इसे ठीक करने की अनुमति रेलवे मंत्रालय से लेने का प्रस्ताव भेजा है.

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं