दिनांक 12/13.08.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना चांदपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण 1. अर्पित पुत्र गिरीराज उर्फ बिल्लू निवासी ग्र...
दिनांक 12/13.08.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना चांदपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण 1. अर्पित पुत्र गिरीराज उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम मीरापुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर 2. सुदेव पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम हीमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जनपद बिजनौर 3. आदित्य पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम माहू नंगली थाना नहटौर जनपद बिजनौर हाल निवासी पक्का बाग पंजाबी कॉलोनी कस्बा व थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद किया गयी, जिसमें 1. स्पलेण्डर रंग काला न० UP20X7742 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP20H5651 लगी है। उक्त मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना नूरपुर पर मु0अ0सं0 320/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 2. स्पलेण्डर रंग काला रजि० नं0 UP20CC1204 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP20CF9037 लगी है। उक्त मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 403/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है 3. स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नं0 DL11SA9047 जिस पर कोई नम्बर प्लेट नही लगी है, बरामद की गयी। चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के सम्बंध में थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 408/24 धारा 303 (2) / 317(2) / 318 (4) बी0एन0एस बनाम अर्पित आदि कुल 04 नफर पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पछताछ का विवरण -
पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्तों द्वारा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल रजि० नं० UP20X7742 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP20H5651 लगी है को थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत असगरीपुर में आभा फार्म हॉउस से चोरी किया था एवं उक्त मोटरसाइकिल की पहचान मिटाने के उद्देश्य से इसकी नंबर प्लेट को बदल दिया था। स्पलेण्डर रजिं० नं0 UP20CC1204 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP20CF9037 लगी है को दिनांक 24.06.2024 को नुमाइश ग्राउण्ड, चांदपुर के सामने कराल फाटक के पास से चोरी किया था तथा पहचान मिटाने के उद्देश्य से इसकी नंबर प्लेट को बदल दिया था । मोटरसाइकिल नं0 DL11SA9047 को द्रष्य उर्फ अनन्त राठी उर्फ देशी पुत्र मनोज राठी निवासी बिराल थाना चांदपुर ने चुराकर बेचने के लिए दिया है। सभी अभियुक्तगण मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते है और नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तगण का नाम व पता -
1. अर्पित पुत्र गिरीराज उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम मीरापुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
2. सुदेव पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम हीमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
3. आदित्य पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम माहू नंगली थाना नहटौर जनपद बिजनौर हाल निवासी पक्का बाग पंजाबी कॉलोनी कस्बा व थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
बरामदगी - -
चोरी की गयी 03 मोटरसाईकिल
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 403/24 धारा 379 / 411 भादवि थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
2. मु0अ0सं0 320/24 धारा 379 / 411 भादवि0 थाना नूरपुर जनपद बिजनौर
3. मु0अ0सं0 408/2024 303(2)/317(2)/318 (4) बी0एन0एस0 थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 श्री अजीत कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
2. हे0 कां0 361 राजेन्द्र कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
3. हे0कां0 494 विपिन कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
4. कां0 585 सौरभ पंवार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
5. कां0 671 जैकी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
6. कां0 1116 अनीश कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर
No comments