Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

जीतन राम मांझी ने बताया देशद्रोही तो पप्पू यादव ने दिया जवाब

सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शोक जताया है. पप्पू यादव ने कहा कि बुरे लोग तो बहुत दिन जिंदा ...

सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शोक जताया है. पप्पू यादव ने कहा कि बुरे लोग तो बहुत दिन जिंदा रह जाते हैं, अच्छे लोग चले जाते हैं. सामाजिक न्याय, सामाजिक क्रांति, आर्थिक क्रांति, संघर्ष के प्रतीक, ऐसे विचारों के लोग अब कहां बचे हैं. इस दौरान पप्पू यादव ने गुरुवार (12 सितंबर) को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक पोस्ट का भी जवाब दिया.
दरअसल जीतन राम मांझी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी का बयान देशद्रोही का बयान है. उन पर मुकदमा होना चाहिए. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी हमारे बुजुर्ग हैं. मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. पप्पू यादव ने कहा, "राहुल गांधी ने सही बात कही है. राजनीति अपरिपक्वता से नहीं चलती है. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर हम इकोनॉमी की, हम चुनाव की बात करेंगे ही, करना ही चाहिए. जिस तरह से चुनाव की प्रक्रिया को टाला जा रहा है, महाराष्ट्र को टाला, वायनाड को टाला, कई विधानसभा के चुनाव को टाला जा रहा है. मतलब आपके अनुसार हो तो चुनाव हो और नहीं हो तो चुनाव नहीं हो? जो चुनाव हुआ है वो फेयर (साफ-सुथरा) नहीं हुआ है. तो उन्होंने (राहुल गांधी) जो बात कही है सही कही है." सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान के लोग हैं. हिंदुस्तान के लोगों के बीच जब हम बात करते हैं तो हमारे लिए उचित उचित प्लेटफॉर्म है. हम अच्छा कर सकते हैं. राहुल गांधी जो देश की संभावनाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जो बता रहे हैं वो सही बता रहे हैं. जीतन राम मांझी ने क्या कहा है? केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता. राहुल गांधी जी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. रही बात आरक्षण की तो नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे."

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं