आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) आज 28 अगस्त से बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीफॉर्मा-आईटीआरए कोर्सेज में दाखिले के ...
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) आज 28 अगस्त से बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीफॉर्मा-आईटीआरए कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगा। नीट यूजी पास छात्र इन यूजी कोर्सेज (BAMS/BSMS/BUMS/BHMS/B.Pharm-ITRA) के लिए आवेदन कर सकेंगे। योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट aaccc. Gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
एमबीबीएस, बीडीएस की तरह आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के भी चार राउंड होंगे। तीन रेगुलर राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड। आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 1 के लिए पंजीकरण आज 28 अगस्त से शुरू हो रहे हैं जो कि 2 सितंबर तक होंगे। च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉक प्रक्रिया 29 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी
No comments