Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages

Breaking

latest

🔴LIVE TVदेश प्रदेश की बड़ी खबरें -

3 करोड़ नकद के साथ 6 को पकड़ा- नेपाल से लखनऊ जा रहे थे

(डीआरआई) की तीन टीमों ने सोमवार को महराजगंज और बहराइच में नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा तीन किलो विदेशी सोना व तीन करोड़ नकद के साथ छह लोग...

(डीआरआई) की तीन टीमों ने सोमवार को महराजगंज और बहराइच में नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा तीन किलो विदेशी सोना व तीन करोड़ नकद के साथ छह लोगों को पकड़ा है। तस्करी में इस्तेमाल दो कार को भी जब्त किया गया है। डीआरआई की पूछताछ में पता चला कि महराजगंज और बहराइच में सोना को बेचा गया है, इसी से तीन करोड़ नकद मिला है, जबकि तीन किलो सोना को गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ में खपाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में सोना का बुलियन आने वाला है। डीआरआई की लखनऊ और गोरखपुर की तीन अलग-अलग टीमों ने बार्डर पर निगरानी तेज कर दी। महराजगंज और बहराइच में एक साथ कार्रवाई की। दोनों जिलों में तीन-तीन कूरियर दो कार से सोना और नकद लेकर आ रहे थे। सूत्रों की मानें तो महराजगंज में डीआरआई की टीम को पीछा करना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली। तलाशी के दौरान दोनों ही जगहों पर तीन किलो सोना का बुलियन और तीन करोड़ रुपये मिले हैं। बरामद सोना म्यांमार से नेपाल मंगाया गया था। इसे अलग-अलग जगहों पर खपाने की तैयारी थी। सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर के हिंदी बाजार से भी तस्करों के तार जुड़ रहे हैं।
पकड़ गए युवकों से पूछताछ के बाद डीआरआई नेटवर्क में शामिल लोगों तक पहुंचने की कोशिश में है। उधर, पकड़े गए छह कूरियर और तीन करोड़ नकद व तीन किलो सोना को लखनऊ की डीआरआई टीम साथ लेकर रवाना हो गई। नेपाल फिर बना सोना तस्करों का अड्डा गोरखपुर। करीब पांच साल पहले तक सोना की तस्करी हेतु धंधेबाजों के लिए नेपाल सबसे मुफीद था। खुफिया एजेंसियों के सतर्क होने के बाद तस्करों ने रास्ता बदल दिया और बैंकाक के रास्ते सोना मंगाकर कोलकाता से लाने लगे। इधर, लगातार हुई कार्रवाई और धरपकड़ के बाद सोना तस्करों के लिए नेपाल फिर उनका अड्डा बना गया है।

No comments

अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं