उत्तर प्रदेश के एटा में एक महिला के चरित्र पर शक होने पर पति ने उसके बाल काट डाले। सांकल (लोहे की जंजीर) में जकड़कर बंधक बनाया। महिला ने पति...
उत्तर प्रदेश के एटा में एक महिला के चरित्र पर शक होने पर पति ने उसके बाल काट डाले। सांकल (लोहे की जंजीर) में जकड़कर बंधक बनाया। महिला ने पति के विरुद्ध थाना अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव कंचनपुर आसे-2 की रहने वाली पूजा देवी ने बताया कि पति मुकेश कुमार मेरे चाल-चलन पर शक करता है।
इसलिए मुझे मारता-पीटता है। 10 अगस्त की रात वह सो रही थी। इसी दौरान पति ने मुझे कुरूप बनाने के उद्देश्य से सिर के बाल काट दिए, जबकि 14 अगस्त को मेरे हाथ-पैर सांकल से बांध दिए। अक्सर मेरे साथ गालीगलौज कर वह मारपीट करता है।पति की हैवानियत बताते हुए पीड़िता रो पड़ी। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच कराई जा रही है।
No comments