पुलिस अधीक्षक कन्नौज Amit KAnand IPS के निर्देशन में थाना तिर्वा पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों ("शक्ति दीदी") द्वारा #मिशनशक्ति...
पुलिस अधीक्षक कन्नौज Amit KAnand
IPS के निर्देशन में थाना तिर्वा पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों ("शक्ति दीदी") द्वारा #मिशनशक्ति (महिला सशक्तिकरण) के विशेष अभियान के तहत स्कूल/कालेज/कोचिंग संस्थान व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्राओं/बालिकाओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नं0-1090,1076 डायल-112 तथा साइबर अपराध से सम्बन्धित आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
No comments