यह रेशम की डोर नहीं, बहनों का प्रेम है... पावन अवंतिका नगरी के सॉलिटेयर होटल में आयोजित 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम का ब...
यह रेशम की डोर नहीं, बहनों का प्रेम है...
पावन अवंतिका नगरी के सॉलिटेयर होटल में आयोजित 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम का बहनों पर पुष्पवर्षा एवं कन्यापूजन कर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण कर प्रदेश को हरा-भरा बनाने का आग्रह किया।
मेरी बहनों, आप सुखी और आनंदित रहें, आपका यह भाई इसी ध्येय के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा!
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल जी, उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी, महापौर उज्जैन श्री मुकेश टेटवाल जी, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
No comments