प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, पेरिस ओलंपिक का समापन हो रहा है और मैं इन खेलों में हिस्सा लेने वाले समूचे भारतीय दल के प्रयासों की सराहन...
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, पेरिस ओलंपिक का समापन हो रहा है और मैं इन खेलों में हिस्सा लेने वाले समूचे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करता हूं। सभी एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और सभी भारतीयों को उन पर गर्व है। हमारे खिलाड़ियों को आने वाले टूर्नामेंटों के लिए शुभमकामनाएं।
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में महिला निशानेबाज मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के अनुभव गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक हैं। मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते थे और वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली एथलीट बनी थीं। वहीं, पीआर श्रीजेश पेरिस खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अहम हिस्सा थे। श्रीजेश ने ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी थी। श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक में भी शामिल थे और उस वक्त भी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
No comments