उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-23 की द्वितीय उपसमिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न...
उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-23 की द्वितीय उपसमिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
➡️समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने जनपद में विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो की परिधि में आने वाले निगमो/उपक्रमों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।
➡️समिति की अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा आवास विकास परिषद की परियोजनाओ की समीक्षा की गयी और मुख्य विकास अधिकारी को 01 समिति का गठन करते हुए सारे कार्यो की गुणवत्ता की जाँच कराते हुए कार्य मे तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
➡️समिति के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत, मड़ियाहूं, महाराजगंज सुइथाकला में 50 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई।
➡️जल निगम नगरीय के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, डीपीआर में स्वीकृत मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की पाइपलाइन बिछाई जाए, जिन सड़कों को तोड़ा दिया जा रहा है उन्हें गुणवत्तापरक रेस्टोरेशन कर दिया जाए।
➡️जल निगम ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि हर घर नल योजना के तहत हो रहे कार्य के दौरान जो भी सड़के खोदी जा रही हैं उसका उसी दिन रेस्टोरेशन कर दिया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
➡️विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जगह चिन्हित कर लटके हुए तार ठीक कराये जाए, जनपद के सभी स्थान पर जर्जर तारों को अवश्य बदलवा दें। मीटर रीडिंग का कार्य नियमानुसार कराया जाये।
➡️मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में ओपीडी चलती रहे और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहे, समय-समय पर निरीक्षण करते हुए इसका सत्यापन भी कराया जाये।

No comments