अवगत कराना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, लूट, चोरी आदि जैसी घटनाओं प...
अवगत कराना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, लूट, चोरी आदि जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिलारी के नेतृत्व में क्षेत्र गश्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान आज दिनांक 13.08.2024 को थाना कुन्दरकी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1-पंकज पुत्र हरचन्दी निवासी ग्राम भीकनपुर कुलवाङा थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद बताया 2-नबिया उर्फ कालिया पुत्र रजी अहमद निवासी ग्राम भीकनपुर कुलवाङा थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद 3-फिरोज उर्फ भोला पुत्र सफदर निवासी ग्राम भीकनपुर कुलवाङा थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अवैध चाकू, चोरी किये गए सामान (एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी, एक आधार कार्ड, एक ज्वैलरी पर्स गुलाबी रंग, तीन जोडी पाजेब सफेद धातु, एक चैन सफेद धातु, एक अंगूठी सफेद धातु, कुल नगद 6190/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0स0 269/24 धारा 331 (4)/305 बीएनएस व मु०अ०स० 260/24 धारा 380 भादवि थाना कुन्दरकी, मुरादाबाद तथा थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित 8500/- नगद रुपये तथा एक सब्बल बरामद किया गया है। पछताछ का विवरण-

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि तीनों अभियुक्तगण ने मिलकर करीब डेढ़ महीने पहले ग्राम अहमद नगर जैतवाडा, करीब-ढाई महीने पहले थाना मैनाठेर के ग्राम जटपुरा मे भी एक घर मे कूमल लगाकर ज्वैलरी व नगद रुपये चोरी की थी तथा दो-चार दिन पहले ग्राम पण्डिया में एक मकान मे कमल लगाकर ज्वैलरी व नगदी चोरी की थी। ग्राम पण्डिया व अहमद नगर जैतवाडा व जटपुरा से चोरी की गई कुछ सोने की ज्वैलरी को चलते फिरते लोगो को बेचकर जो पैसे हमे मिले थे उन पैसो को आपस में बराबर-बराबर बांटकर हमने अपने शौक मौज में खर्च कर दिये। शेष बचे रुपयों में से पंकज ने अपने पास 1580/- रुपये व नबिया ने 2140/- रुपये तथा फिरोज ने 2470/- रुपये बचे होना बताया। जोकि थाना कुन्दरकी की चोरी की घटना से सम्बन्धित हैं। बाकी चांदी की ज्वैलरी को आज हम बेचने के लिए डींगरपुर मैनाठेर जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया। अभियुक्तगण ने बताया कि हम अपने साथ में चाकू को अपने बचाव के लिए रखते है व मकानों मे कूमल लगाने के लिए सब्बल साथ रखते है। सब्बल को हमने घटना करने के बाद में ईख के खेत में फेंक दिया था जिसको आज बरामद कर लिया गया है तथा बरामद नगद रुपयो के बारे मे बताया कि साहब हम तीनो ने मिलकर करीब ढाई महीने पहले मैनाठेर के जटपुरा गाँव से जो चोरी की थी उसमे बंटवारे मे दस-दस हजार रुपये हिस्से में आये थे जिनमे से पंकज ने अपने पास 3500/- रुपये व नबिया ने 3000/- रुपये तथा फिरोज ने 2000/- रुपये बचे होना बताया जोकि थाना मैनाठेर की चोरी की घटना से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-
1-पंकज पुत्र हरचन्दी निवासी ग्राम भीकनपुर कुलवाङा थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद
2-नबिया उर्फ कालिया पुत्र रजी अहमद निवासी ग्राम भीकनपुर कुलवाङा थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद
3-फिरोज उर्फ भोला पुत्र सफदर निवासी ग्राम भीकनपुर कुलवाडा थाना कुन्दरकी जिला मुरादाबाद
बरामदगी का विवरणः-
पंकज पुत्र हरचन्दी उपरोक्त से-
(1) एक जोड़ी पेजेब व्हाइट मेटल व रिपेयर 1580/- रुपए के संबंध में थाना कुंदरकी से संबंध
(2) 3500/- रूपये प्रति व्यक्ति थाना मैनाथेर
नबिया उर्फ कालिया पुत्र रजी अहमद उपरोक्त से-
(1) एक अवैध चाकू तथा एक जोडी पाजेब सफेद धातु तथा एक अगूंठी सफेद धातु व नगद 2140/- रुपये तथा एक मोबाईल
फोन सम्बन्धित थाना कुन्दरकी
(2) 3,000/- रूपये प्रति व्यक्ति थाना मैनाथेर
फिरोज उर्फ भोला पुत्र सफदर उपरोक्त से-
(1) एक अवैध चाकू तथा एक जोडी पाजेब सफेद धातु व एक गले की चैन सफेद धातु तथा नगद 2470/- रुपये सम्बन्धित
थाना कुन्दरकी
(2) 2,000/- रुपये नगद सम्बन्धित थाना मैनाठेर अभियुक्तगण के कब्जे से एक सब्बल ।
आपराधिक इतिहास -
1-मु0अ0स0 269/24 धारा 331 (4)/305/317 (2) बीएनएस थाना कुन्दरकी, मुरादाबाद 2-मु0अ0स0 260/24 धारा 380/411 भादवि थाना कुन्दरकी, मुरादाबाद 3-मु0अ0सं0 267/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना मैनाठेर जनपद, मुरादाबाद
नोट-अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम थाना कुन्दरकी-
1-राजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कुन्दरकी 2-उ0नि0 श्री शेर पाल सिंह थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद 3-उ0नि0 श्री मदन कुमार थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद 4-उ0नि0यूटी शिवम कुमार वशिष्ठ थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद 5-हे0का0 मनीष कुमार थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद 6-कां0 उमेश कुमार थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद 7-कां0 विनोद कुमार थाना
कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद
No comments