आज दक्षिण भारत के "मैनचेस्टर", तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 'Investment Opportunities in Madhya Pradesh' कार्यक्रम में उद्योग...
आज दक्षिण भारत के "मैनचेस्टर", तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 'Investment Opportunities in Madhya Pradesh' कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर उन्हें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया एवं निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर भी हुए।
देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में विभन्न सेक्टर्स में निवेश की अपार संभावनाओं के साथ ही आवागमन सुगम है, शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक, भौगोलिक, खनिज एवं वन संपदा के साथ मध्यप्रदेश सभी उद्योगपतियों एवं निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है।
No comments